सुविधा शुल्क की मांग करने पर लेखपाल निलम्बित

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok Jaiswal

बलिया। वरासत दर्ज करने के लिए सुविधा शुल्क की मांगना एक लेखपाल को उस समय महंगा पड़ गया जब उसका वह वीडियो वायरल हो गया। एसडीएम सदर राजेश करना सदर तहसील के गोविंदपुर खास के लेखपाल दिवाकर वर्मा को महंगा पड़ गया। एसडीएम सदर राजेश यादव ने शनिवार को जांच में वायरल वीडियो सही पाए जाने पर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। निलम्बित लेखपाल के मामले की विभागीय जांच सदर तहसीलदार करेंगे।

सरकारी महकमे में सुविधा शुल्क लेना आम बात हो गया है। यह अलग बात है कि कोई रंगे हाथ पकड़ लिया जाता है तो किसी की वीडियो वायल होने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। यदि सरकार द्वारा सरकारी विभागों में लगाई गई तीसरी आंख ठीक से काम करने लगे तो भ्रष्टाचार पर काफी अंकुश लग सकता है। लेखपाल के निलम्बन के सम्बन्ध में एसडीएम राजेश यादव द्वारा यह जानकारी दी गई है कि सुविधा शुल्क मांगने का वीडियो प्राप्त होने के बाद उसकी जांच नायब तहसीलदार, गड़वार से जांच कराई गई। जांच में यह वीडियो सही मिला। नायब तहसीलदार की रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को लेखपाल दिवाकर वर्मा को निलंबित कर दिया गया। निलम्बन अवधि में लेखपाल को रजिस्टार कानूनगो सदर तहसील कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)