आजमगढ़: गैस रिसाव से लगी आग में दो लाख का सामान जलकर राख

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ 10 अप्रैल। शहर के फराशटोला मोहल्ले में शनिवार को अपराह्न तीन बजे गैस के रिसाव से एक मकान में आग लग गई। इस हादसे में फर्नीचर, वाशिग मशीन, फ्रिज आदि जलकर नष्ट हो गए। लगभग दो लाख की क्षति का अनुमान है। संयोग अच्छा था कि सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ।
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार डॉ. अरशद खान के परिवार की महिला उस समय भोजन बना रही थीं। चूल्हे पर रखे कपड़े तक फ्लेम की लपट पहुंची तो कपड़ा जलने लगा। उसकी लपट किचन के फर्नीचर तक पहुंची तो लपटें बढ़ने लगीं और बगल के कमरे में रखे अन्य सामान देखते ही देखते आग की चपेट में आ गए। स्थिति की भयावहता को भांप परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकलकर शोर मचाने लगे। अगलगी की जानकारी पर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। फिलहाल समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और आसपास के लोगों ने भी राहत की सांस ली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)