आजमगढ़ : चुनावी रंजिश में चली गई युवक की जान

Youth India Times
By -
0

परिजनों ने लगाया बोलेरो से कुचलकर हत्या का आरोप महाराजगंज के जीवधारी कटघरा गांव में तनाव फोर्स तैनात
-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद जिले में चुनावी रंजिश का सिलसिला शुरू हो गया है। महाराजगंज क्षेत्र के मदरहवा (जीवधारी कटघरा) गांव निवासी 30 वर्षीय युवक की मंगलवार की रात चुनावी रंजिश के चलते जान चली गई। मृतक के परिजनों ने विपक्षियों पर वाहन से कुचलकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर गांव में जबरदस्त तनाव व्याप्त है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
महाराजगंज क्षेत्र के जीवधारी कटघरा (मदरहवा) ग्राम निवासी पिंटू उर्फ प्रिंस यादव 30 पुत्र राजेंद्र यादव के चाचा प्रधान पद के लिए चुनाव लड़े थे। गांव के निवर्तमान प्रधान भी पुनः चुनावी मैदान में उतरे थे। इसी के चलते दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था। मंगलवार की शाम पिंटू उर्फ प्रिंस यादव स्थानीय कुढ़ही ढाले की ओर किसी कार्यवश अपने मित्र के साथ गया था। आरोप है कि इसी दौरान बोलेरो वाहन पर सवार होकर आए विपक्षियों ने पैदल घर की ओर जा रहे पिंटू यादव पर वाहन चढ़ा दिया। इस घटना में पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पाकर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए घायल को आनन-फानन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर घायल की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। देर रात परिजन घायल को अन्यत्र ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव को लेकर परिजन रात में घर लौटे और विपक्षियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मौके पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। बुधवार की सुबह क्षेत्राधिकारी सगड़ी डा. राजेश तिवारी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजन मौके पर एसपी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। सीओ सगड़ी ने किसी तरह समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पूर्वाहन 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान तथा अभी अविवाहित बताया था। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में तनाव बरकरार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)