पंचायत चुनाव: नहीं बंट पाई 2 कुंतल जलेबी और एक हजार पैकेट समोसा, 10 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

उन्नाव। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने वाले दावेदार वोटरों को लुभाने के लिए हर दिन नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। उन्नाव जिले की हसनगंज पुलिस ने शनिवार को ग्राम प्रधान पद के दावेदार से दो कुंतल जलेबी और एक हजार पैकट समोसा बरामद किया। पुलिस ने आचार संहिता व कोविड उल्लंघन को लेकर दावेदार समेत दस लोगों पर केस दर्ज किया है।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के पिछवाड़ा गांव में राजू पुत्र ईश्वरदीन प्रधान पद के दावेदार है। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजू जलेबी व समोसा बंटवाने का इंतजाम घर पर हलवाई से तैयार करवा रहे थे। इसी दरम्यान पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही थानेदार मुकुल प्रकाश वर्मा व क्राइम इंस्पेक्टर संजीव यादव ने मय फोर्स के साथ छापेमारी कर दी। पुलिस ने दावेदार के घर से दो कुंतल पैक रखी जलेबी व एक हजार पचास निर्मित समोसा सहित अन्य सामान भट्टी, मैदा, घी, सिलेंडर सहित दस लोगों को पकड़ कर आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ राज कुमार शुक्ल ने बताया कि आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दावेदार सहित दस लोगों पर कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)