पूर्व मंत्री का व्हाट्सएप हैक कर DM समेत दो अधिकारियों से मांगे रुपये

Youth India Times
By -
0


कानपुर। शातिर हैकरों ने पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक का व्हाट्सएप हैक कर चंदौली जिलाधिकारी से एक लाख रुपए की मांग की। फतेहपुर के डीएम ने पूर्व मंत्री को फोन कर जानकारी ली तो इसका खुलासा हुआ।
काकादेव थाने के पास रहने वाले अमरजीत सिंह जनसेवक फतेहपुर से कल्याण सिंह सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री थे। उन्होंने बताया कि उनके दो मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप चल रहा था। पांच मार्च को किसी हैकर ने दोनों को हैक कर लिया। शातिर ने डीएम चंदौली व उत्तराखंड में तैनात एक पीसीएस अधिकारी को मैसेज कर एक-एक लाख रुपए मांगे।
अधिकारियों ने इस बारे में पूर्व मंत्री से पूछा तो वह भी दंग रह गए। इसके बाद व्हाट्सएप हैक होने का पता चला। उन्होंने काकादेव इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी देने के साथ अपने रिश्तेदारों और परिचितों को भी सूचित किया। कहा कि वह हैकर की बातों में आकर रुपए न दें। काकादेव इंस्पेक्टर कुंज‌बिहारी मिश्रा ने बताया कि पूर्व मंत्री ने व्हाट्सएप हैक होने की जानकारी दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)