ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर समेत छः पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडे से पीटा

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। शामली के कैराना में शराब तस्करी के शक में पिकअप का पीछा करते हुए गांव बसेड़ा पहुंची आबकारी टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में आबकारी इंस्पेक्टर और पांच सिपाही घायल हो गए। कैराना पहुंची आबकारी टीम दोबारा गांव में गई, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। 
शनिवार शाम करीब चार बजे आबकारी टीम झिंझाना क्षेत्र में बिडौली चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान करनाल की ओर से आ रही एक पिकअप को आबकारी टीम ने रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक ने गति बढ़ा दी और यमुना तटबंध के रास्ते भागने लगा। आबकारी टीम ने भी इंस्पेक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में पिकअप का पीछा करना शुरू कर दिया। पिकअप गांव बसेड़ा में एक मकान पर रुकी, तो आबकारी टीम ने पिकअप चालक को पकड़ना चाहा। चालक के परिवार के लोगों व महिलाओं ने आबकारी टीम के साथ लाठी-डंडे लेकर भिड़ गए। हमले में आबकारी इंस्पेक्टर अजय सिंह सिर में चोट लगने से घायल हो गए। इसके अलावा कांस्टेबल मदन, प्रदीप जायसवाल व नरेंद्र के अलावा दो अन्य कांस्टेबलों को भी चोटें आई हैं। इसके बाद टीम की कैराना कोतवाली पहुंची। सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह कैराना कोतवाली पहुंचे और यहां से कैराना पुलिस के साथ गांव बसेड़ा में आरोपियों की तलाश में दबिश दी, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मौके से पिकअप भी गायब थी। जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह ने बताया कि पिकअप में सामान के नीचे शराब की सूचना पर उनकी टीम ने बिडौली चेकपोस्ट पर रोकने का प्रयास किया, तो पिकअप चालक गाड़ी लेकर बसेड़ा आ गया। गांव पर भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया। एक इंस्पेक्टर व पांच सिपाही घायल हो गए हैं। हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि बसेड़ा में आबकारी टीम पर हमला हुआ है। मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)