आजमगढ़: अनियमितता पर दो समिति सचिव निलंबित

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। धान खरीद में अनियमितता की शिकायत पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं डीएम राजेश कुमार ने शनिवार को जांच में दोषी पाए जाने पर साधन सहकारी समिति के दो सचिवों को निलंबित कर दिया।
इस मामले में एक केंद्र प्रभारी की सेवा समाप्त कर दी गई। आदेश के अनुपालन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रामकिकर द्विवेदी ने संबंधित तीनों लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश अपर जिला सहकारी अधिकारी को दिए हैं। जांच अधिकारी नामित कर पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन दिन के अंदर आरोप पत्र तलब किया है।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि धान खरीद में दोषी पाए जाने पर विकास खंड ठेकमा अंतर्गत साधन सहकारी समिति मुड़हर के सचिव अशोक कुमार सिंह एवं साधन सहकारी समिति जमालुद्दीनपट्टी विकास खंड अजमतगढ़ के सचिव रामसिगार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अपर जिला सहकारी अधिकारी लालगंज शिव प्रकाश सिंह व अपर जिला सहकारी अधिकारी सगड़ी विनोद कुमार सिंह को संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। अपर जिला सहकारी अधिकारी पशुपति प्रसाद खरे को दोनों प्रकरणों की जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया गया है।
इसी प्रकार धान खरीद में दोषी पाए जाने पर बतौर सचिव व केंद्र प्रभारी साधन सहकारी समिति मंदुरी के संगोपाल राजभर की सेवा समाप्त कर दी गई है। वैधानिक कार्रवाइ करते हुए जिला सहकारी अधिकारी वीके सिंह को एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)