आजमगढ़: गांजा के साथ पकड़ा गया ब्राउन शुगर कारोबारी

Youth India Times
By -
0



देवगांव क्षेत्र में भी एक तस्कर धराया

आजमगढ़। जनपद के दो थाना क्षेत्रों में शनिवार को मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त दो व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गए। रानी की सराय क्षेत्र में गांजा के साथ पकड़ा गया युवक ब्राउन शुगर के कारोबार में चर्चित बताया गया है। जबकि देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया व्यक्ति गांजा के कारोबार में लिप्त रहा है। बताते हैं कि रानी की सराय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अनुपम जायसवाल को शनिवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली की क्षेत्र में मादक पदार्थों का कारोबार करने वाला व्यक्ति नशे के सामान के साथ ऊंची गोदाम की ओर जाने वाला है। सतीश सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र के सेमरहा अंडरपास के समीप अपना जाल बिछाया। सी बीच उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार युवक को पुलिस ने बताई गई हुलिया के आधार पर रोक लिया तलाशी के दौरान पुलिस ने बाइक सवार के कब्जे से लगभग 6 किलोग्राम गांजा बरामद किया पकड़ा गया आरोपी निरकेश उर्फ मीरकेश यादव पुत्र रामचंद्र यादव स्थानीय कोटवां ग्राम का निवासी बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार निरकेश यादव इसके पूर्व भी कई बार एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा जा चुका है। जनपद में लंबे समय से चल रहे ब्राउन शुगर कारोबार में वह काफी चर्चित है। तथा निरकेश यादव दोनों हाथों से अपना हस्ताक्षर बनाने में माहिर है। गिरफ्तार आरोपी से बरामद हुई स्प्लेंडर बाइक की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। इसी क्रम में देवगांव कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह ने शनिवार की शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुढ़ऊ बाबा मंदिर के समीप एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलोग्राम गांजा बरामद किया। पकड़ा गया छोटेलाल चैरसिया पुत्र स्व. पन्नालाल स्थानीय नंदापुर गांव का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)