आजमगढ़ : अवैध बूचड़खाने का खुलासा, कसाई गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

वध स्थल से चार जिंदा मवेशी व भारी मात्रा में गोमांस बरामद

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दीदारगंज थाने की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह क्षेत्र के अरनौला गांव में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने का पर्दाफाश करते हुए गो मांस तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से चार जिंदा मवेशी व 730 किलोग्राम गोमांस के साथ ही गोवध में प्रयुक्त औजार व तराजू आदि बरामद किया है।
दीदारगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह को जरिए मुखबिर सूचना मिली की क्षेत्र के अरनौला गांव में चोरी-छिपे गोमांस तस्करी का कारोबार किया जा रहा है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार की सुबह बताए गए स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान गांव में संचालित अवैध बूचड़खाने में मौजूद लोग पुलिस के आने की आहट पाकर भागने लगे। घेरेबंदी कर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से चार जिंदा गोवंश के साथ ही 730 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस तथा वध में प्रयुक्त औजार आदि बरामद किया है। पकड़ा गया गोमांस तस्कर तुफैल अहमद उर्फ नन्हू पुत्र अब्दुल वहाब जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत अरन्द गाव का मूल निवासी है। आरोपी तुफैल लंबे समय से अरनौला गांव में रहकर गोमांस कारोबार में लिप्त बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)