आज़मगढ़: परंपराओं का निर्वहन करते हुए धूमधाम से मनाई गई अतरौलिया में होली

Youth India Times
By -
0


रंग अबीर गुलाल के साथ लोगों ने खूब की जमकर मस्ती
-शुभम मद्धेशिया
आजमगढ़। होली के त्योहार पर अतरौलिया बाजार व आसपास के लोगों ने आपसी सौहार्द बनाते हुए धूम धाम से होली का आनंद लिया ।
अतरौलिया नगर पंचायत का होली के पर्व पर मुख्य आकर्षण रामबरन चौक पर मटका फोड़ होली तथा होली मुकाबला रहा। बरन चौक पर परंपराओं का निर्वहन करते हुए रात्रि 12:00 बजे अतरौलिया के पूर्वी पोखरी पर होलिका दहन करने के साथ-साथ फगुआ गीत तथा शहनाई की धुन पर होली प्रारंभ हुई । लोक रंग अबीर गुलाल लेकर रामबरन चौक पर इकट्ठा हो गए और आपसी भाईचारा तथा सौहार्द कायम करते हुए लोगों ने जमकर होली पर्व का आनंद लिया। इस मौके पर लोग पारंपरिक मिष्ठान गोजिया एक दूसरे को खिलाकर होली की बधाई दे रहे थे।
दोपहर बाद अबीर और गुलाल का समय शुरू हुआ जिस पर फगुआ गीत के साथ साथ जमकर के जोगीरा भी गाया जा रहा था ।तथा भारतीय परंपरा के अनुसार छोटे बड़े का चरण स्पर्श व गले मिला जा रहा था
समाजसेवी दिनेश मद्धेशिया द्वारा होली की टोलीयों को जलपान आदि की गई थी।
इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेश मद्धेशिया, अमित कुमार मद्धेशिया, रामजतन मोदनवाल, महेश कुमार सोनी ,बिट्टू कुमार ,मनोज कुमार ,राम रतन ,रमेश सोनी, गुड्डू कसौधन ,पवन कुमार सोनी ,विकास सोनी, प्रदीप मद्धेशिया ,आशीष मध्ददेशिया ,सहित आदि लोग थे


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)