आजमगढ़: चुनाव में अपने दायित्वों को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ करें सम्पादित-डीएम

Youth India Times
By -
0

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
आजमगढ़ 24 मार्च। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक एवं प्रशिक्षण, प्रभारी अधिकारी वाइन/ईंधन, प्रभारी अधिकारी मतपत्र, प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री, प्रपत्र एवं किट, प्रभारी अधिकारी मतपेटी, प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक, प्रभारी अधिकारी कानून एवं शांति व्यवस्था/आदर्श आचार संहिता/विभिन्न टीमें, एमसीएमसी, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांश, वीडिया अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम, प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम, शिकायतें एवं सूचना प्रेषण व कम्युनिकेशन प्लान, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी/सीसी टीवी, प्रभारी अधिकारी मीडिया, प्रभारी अधिकारी एसएमएस मानीटरिंग एवं आईटी एप्लीकेशन, प्रभारी अधिकारी टेन्टेज, फर्नीचर एवं बैरीकेडिंग व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी विद्युत व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं अग्रिम यात्रा भत्ता, प्रभारी अधिकारी मतदाता सूची (संबंधित तहसील), प्रभारी अधिकारी पेयजल एवं सफाई व्यवस्था तथा प्रभारी अधिकारी चिकित्सा व्यवस्था, को निर्देश दिये कि अपने दायित्वों को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ सम्पादित करेंगे एवं प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने प्रभार का कार्य एवं दिये गये निर्देशों को पूरी ईमानदारी के साथ सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यकतानुसार अपनी सहायता के लिए अपने साथ लगा लें और प्राथमिकता के आधार पर अपना कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)