आजमगढ़: अन्यत्र विश्वविद्यालय बना तो पीजीआई जैसा होगा हाल

Youth India Times
By -
0

विवि के लिए विश्वविद्यालय अभियान ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। प्रस्तावित विश्वविद्यालय के लिए कृतसंकल्प विश्वविद्यालय अभियान के बैनर तले डीएम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया गया। डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए विश्वविद्यालय अभियान के प्रतिनिधिमण्डल ने अपील की कि मोहब्बतपुर के अलावा कहीं अन्यत्र विश्वविद्यालय बनता है तो उसका हाल भी पीजीआई आदि की तरह होगा। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय बनवाने का कोई मतलब नहीं रह जायेगा। इसके अलावा अन्यत्र भूमि क्रय करने में 60-70 करोड़ रूपये लगेंगे। जबकि मोहब्बतपुर में पहले ही 19.3 करोड़ देकर 327 काश्तकारों की भूमि ली जा चुकी है। काश्तकारों ने सड़क के किनारे कीमती भूमि और उपजाऊ खेत विश्वविद्यालय के नाम पर कम दामों में प्रशासन को सौंप दिया। आज ये काश्तकार ठगा महसूस कर रहे हैं। डीएम ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वत किया कि शासन प्रशासन की मंशा है कि विश्वविद्यालय मोहब्बतपुर में ही बने। मिट्टी की व्यवस्था होने की जानकारी मांगी गई है जिसे उन्होंने उपलब्ध करा दिया है। 
उल्लेखनीय है कि मोहब्बतपुर की चिन्हित और अधिग्रहित भूमि आजमगढ़ व मऊ दोनों जनपद के छात्र छात्राओं के लिए उपयुक्त है। नगर से मात्र तीन किमी की दूरी पर स्थित है। डेढ़ वर्ष पूर्व चिन्हित इस भूमि में 38 एकड़ सरकारी भूमि है। इतनी सरकारी भूमि जनपद में कहीं नहीं है। यदि कहीं भूमि चिन्हित भी की जाती है तो उसे खरीदना ही होगा। अचानक जिला प्रशासन द्वारा इस अधिग्रहित भूमि को लो लैंड बताकर दूसरी भूमि खरीदना जनता के पैसे और समय की बर्बादी है। कहीं अन्यत्र भूमि उपलब्ध भी नहीं है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय अभियान के संयोजक डा0सुजीत भूषण, डा0प्रवेश कुमार सिंह, डा0मनिंदर सिंह, अनीता द्विवेदी, सुमन सिंह, अवधेश राम, साधू, अमित कुमार सिंह, शिवबोधन उपाध्याय, दीनानाथ सिंह, रणविजय सिंह, अजीत सिंह, संतोष पाण्डेय, विकास यादव, अशोक सिंह, ज्ञानपाल सिंह, मार्तण्ड सिंह, सत्यजीत श्रीवास्तव, फैजान अहमद, वंशराज सिंह, प्रिंस श्रीवास्तव, श्यामलाल गोंड, बालेश्वर राजभर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)