आजमगढ़ : कोरोना तोहार बंश जरे

Youth India Times
By -
0

होली पर्व पर जनमानस ने कोरम पूरा किया
पुलिस की लाठी के भय से रंग हुआ फीका


- वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। कहेके त हर साल होली आवत रहल लेकिन कोरोना मरकिनौना सनातन धर्म क ई बड़ त्यौहार माटी में मिला देहलस।। दरिएं प्रधानी के चुनाव रहल जंग जीतले खातिन मुर्गा दारु का व्यवस्था अबकी रहे लेकिन ई बेमारी मरलस की कुल योजना पर पानी फेर देहलस। हे कोरो ना तोहार माई-बाप-बेटा होलिका के आग में जरें। तोहके एही समय आवेके रहे। ई बतिया हम नहीं कह रहे हैं होली के दिन नीरस माहौल में होली मना रहे गंवई मतदाता के जुबान की भाषा है। होली का त्यौहार मनाने के लिए संवाददाता शहर से सटे कोल पांडेय व कोल बाजबहादुर गांव में अपने शुभचिंतकों से मिलने गया और वहां का माहौल देख उसने कुछ गांव के लोगों से सवाल किया। होलीयाना मूड से दूर लोगों ने सारी भड़ास कोरोना पर निकाली और उसके बाद अधिसंख्य लोगों ने बेबाकी से बताया कि होली त्यौहार इस बार पंचायत चुनाव के दौरान पड़ा है। इसलिए बहुत लोगों को दारु खरीदने की जरूरत नहीं पड़ी। क्योंकि प्रत्याशी लोग खुद सभी के दरवाजे पर पूछ पूछ कर सेवा कर रहे हैं। होली के दिन तो दारु के साथ मुर्गा भी बांटा गया, भगवान करे यह दिन हमेशा चलता रहे। मतदान के बारे में जब संवाददाता ने सवाल किया तो वहां मौजूद लोगों ने बेबाकी से जवाब दिया कि तोहके गत लगत हौ का, अरे कुछ दिन मजा लेवे दा। एकरे बाद त हमहन 5 साल पांव पूजल जाई। बात चल ही रही थी कि इसी बीच प्रधानी के चुनाव में भाग्य आजमा रहा एक प्रत्याशी हाथ जोड़े लोगों के दरवाजों पर आता नजर आया। उसके पीछे मौजूद लोगों में एक युवक बोरी में भरा सामान लेकर चल रहा था। थोड़ा सा इशारा किया और उसने आंख मटक्का कर बताया कि सारा इंतजाम हमारे पास है। फिर क्या हमारे इशारे पर युवक ने बोरी उतारा और 5 शीशी लगे हाथ हमको थमा दिया। साथ वाले ने जब उससे पूछा तो वह बोला पत्रकार हैं, हमारी मदद करेंगे। यह हाल तो हमने एक गांव का बताया यह व्यवस्था जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में जारी है। परिणाम अभी रविवार को तरवां थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जब शराब बांटने जा रहे प्रधान पुलिस की पकड़ में आ गए। होली है इसलिए हम कुछ नहीं कहेंगे चुनाव से पहले दारू और मुर्गे का जितना मजा ले सकते हों ले लेकिन कोरोनावायरस से संबंधित गाईड लाईन का पालन करते हुए सही व्यक्ति का चुनाव करें। अन्यथा दारू और मुर्गा देकर वोट देने वाले से आप विकास की उम्मीद न करिएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)