आजमगढ़: डे-नाईट राज्य स्तरीय प्राइजमनी वालीबाल टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तार से हुई चर्चा

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। जिला वालीबाल एसोसिएशन की बैठक गुरूवार को मड़या स्थित होटल गरूड़ में बिजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे आगामी 15 मार्च को होने वाले डे-नाईट राज्य स्तरीय प्राइजमनी वालीबाल टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तार से चर्चा हुई। संचालन डा प्रवेश सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए आयोजक सचिव रामअवध यादव ने कहा कि विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी कलेक्ट्रेट स्थित मेहता पार्क में राज्य स्तरीय प्राइजमनी टूर्नामेंट में प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ टीमों का आगमन सुनिश्चित हैं। उक्त राज्य स्तरीय प्राइजमनी वालीबाल प्रतियोगिता (टूर्नामेंट) में उत्तर प्रदेश पुलिस, पूर्वात्तर रेलवे गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी, डीएलडब्लू वाराणसी, साईं रायबरेली, नेहरू क्लब वाराणसी, स्व. फूलकुंवर यादव स्पोर्ट क्लब कुशीनगर, ककरहटा आजमगढ़, बैरीडीह आजमगढ़ आदि टीमें प्रतिभाग करेगी।
अध्यक्षीय संबोधन में बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि उप्र वालीबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार तिवारी जो भारतीय वालीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष भी है, उनके साथ धर्मेश कुमार शाही उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन (पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ) इस प्रतियोगिता में मौजूद रहेंगे। वालीवाल के उक्त नामचीन लोगों का जोरदार अभिनन्दन की तैयारी की गयी। इसके साथ ही प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि आईएएस गौरव कुमार होंगे वहीं समापन के मौके पर सीओ सीटी डा राजेश कुमार तिवारी, यूबीआई के उपमहाप्रबंधक मनोज शर्मा, आईएमए के अध्यक्ष डा डीपी राय अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही श्री सिंह ने आजमगढ़ जनपदवासियों, खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों से अपील किया कि प्रतियोगिता में प्रधारकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देने व खेल का सामाजिक संदेश देने के महत्वपूर्ण कड़ी का हिस्सा बने। अंत में योगेन्द्र यादव ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर योगेन्द्र यादव, प्रह्लाद पांडेय, रामप्यारे यादव, डा इन्द्रजीत, अलीमुद्दीन अहमद, जयनाथ यादव, अनिल कुमार सिंह, अबूशाद अहमद, मुहम्मद सलीम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)