आजमगढ़: असलहाधारी बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी के कर्मचारी को लूटा

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामगंज गांव के समीप दो बाइकों पर सवार पांच सशस्त्र बदमाशों ने सोमवार की दोपहर लालगंज के कपड़ा व्यवसायी के कर्मचारियों को तमंचे से भयभीत कर 30 हजार रुपये, मोबाइल व वैन की चाबी छीनकर भाग गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार लालगंज बाजार स्थित प्रिया गारमेंट्स (कपड़ा) के थोक व्यवसायी के तीन कर्मचारी महावीर गुप्त, संदीप राम व शिवम सोमवार की सुबह कोइलारी बाजार में एक व्यापारी के यहां कपड़ा पहुंचाने के लिए गए थे। वहां से सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे बकाए रुपये की वसूली कर तीनों कर्मचारी मारुति वैन से वापस लालगंज जा रहे थे। वे श्रीरामगंज गांव स्थित सिद्धेश्वरी माता मंदिर के समीप पहुंचे थे कि उसी दौरान दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक करके मारुति वैन को रोक लिया। तत्पश्चात बदमाशों ने तमंचे से भयभीत कर तीनों कर्मचारियों के पास रखे मोबाइल, 30 हजार रुपये व वैन की चाबी छीन ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। लूट के शिकार कर्मचारियों ने डायल 112 के साथ ही अपने मालिक को सूचना दी। पुलिस के साथ ही कपड़ा व्यवसायी भी मौके पर आ गए। सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी ने कहा कि कर्मचारियों ने पहले 30 हजार की लूट बताई। बाद में उन्होंने छह हजार रुपये, मोबाइल व गाड़ी की चाबी लूटने की बात कही। फिलहाल कपड़ा व्यवसायी के कर्मचारी महावीर गुप्त की तहरीर के आधार पर फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)