वैक्सीन लगने के बावजूद पीजीआई के डायरेक्टर पत्नी सहित हुए कोरोना पॉजिटिव

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। हर दिन ज्यादा रोगी मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को कोरोना के 836 नए रोगी मिले। वर्ष 2021 में मरीजों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले बीती एक जनवरी को 871 रोगी मिले थे। बीती एक मार्च को प्रदेश में सिर्फ 87 मरीज मिले थे। इसके बाद से अब तक इस महीने में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दस गुना तक बढ़ गई है। गुरुवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं, लखनऊ संजय गांधी पीजीआइ के निदेशक डॉ. आरके धीमन व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दोनों लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। वे आवास पर ही आइसोलेशन में रहेंगे।
बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 237 मरीज लखनऊ में मिले। प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,357 रोगी यहीं हैं। एक्टिव केस बढ़कर 5,049 हो गए हैं, जबकि रिकवरी रेट घटकर 97.7 प्रतिशत हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98 फीसद से अधिक था। लखनऊ के अलावा जिन 16 जिलों में संक्रमण बढ़ा है, उनमें कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर, झांसी, रायबरेली, बलरामपुर और महाराजगंज शामिल हैं।
गुरुवार को 1.43 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 3.41 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। सूबे में अब तक कुल 6.1 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैैं, जिसमें 5.96 लाख लोग ठीक हुए हैैं, जबकि 8,773 मरीजों की जान जा चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)