आजमगढ़: ‘प्रयास’ के प्रयास ने एक और घूसखोर को भेजा जेल

Youth India Times
By -
0

सामाजिक संगठन की मदद से एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने रंगेहाथ दबोचा 
आजमगढ़। योगी राज में भले ही पारदर्शिता का दावा किया जा रहा हो लेकिन असल में पुलिस विभाग में तैनात एक भ्रष्ट आरक्षी ने अपने ही महकमे की व्यवस्था के सच से सबको रूबरू करा दिया। शनिवार को दुष्कर्म पीड़िता के परिजन से 20 हजार का घूस लेते पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात आरक्षी को प्रयास सामाजिक संगठन की मदद से एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया।
प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता को सरकारी अनुदान दिलाने के नाम पर आरक्षी दिलीप भारती द्वारा 20 हजार रूपये की मांग की गयी थी। पीड़िता के परिजनों ने मांगे गये घूस की जानकारी प्रयास सामाजिक संगठन को दी। जिसके बाद प्रयास की मदद से पीड़ित के परिजन गोरखपुर एंटी करप्शन टीम से मिलकर आरक्षी की शिकायत की। जिसके बाद शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने एसपी कार्यालय में तैनात सिपाही को 20 हजार का घूस लेते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। एंटी करप्शन की टीम में रामधारी सिंह प्रभारी निरीक्षक के साथ उदय प्रताप सिंह, चन्द्रेश यादव एवं अशोक कुमार सिंह, चन्द्रभान मिश्र, नीरज सिंह, शैलेन्द्र राय मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)