आजमगढ़: प्रशासन के सहारे पंचायत चुनावों को जीतना चाहती है भाजपा-रमाकान्त

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर नि0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया। बैठक में गोपालपुर विधायक नफीस अहमद को सुन्नी वक्फ बोर्ड का निर्विरोध सदस्य बनाये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद बलिहारी बाबू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की भाषा राजनीतिक व्यक्ति की नहीं है। बल्कि सत्ता से मदान्ध तानाशाह की तरह है।
पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि सदन में नियमों की धज्जियाॅ उड़ाई जा रही है। समय से पहले मिनटों में सदन कार्यवाई पूरी कर ली जा रही है। पूर्व सांसद रमाकान्त यादव ने कहा कि भाजपा प्रशासन के सहारे पंचायत चुनावों को जीतना चाहती है। जनपद आजमगढ़ में उनकी मंशा सफल नहीं होने दी जायेगी। विधायक कल्पनाथ पासवान, डा0संग्राम यादव व नफीस अहमद ने कहा कि मोदी-योगी लोकतंत्र का गला घोंटकर राजतंत्र कायम करना चाहते हैं। गुण्डागर्दी, अपराध, बलात्कार, भ्रष्टाचार व मॅहगाई चरमसीमा पर है। हवलदार यादव ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत चुनावों में लगकर पार्टी के निष्ठावान व टिकाऊ पदाधिकारियों को चयन कर जीत दिलावे, जिससे ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष पर समाजवादी पार्टी का कब्जा हो। जिससे विकास कार्य हो सके। श्री यादव ने कहा कि दिनांक 7 मार्च व 13 मार्च को पोलिंग स्टेशनों पर निर्वाचन आयोग द्वारा लगाये जा रहे कैम्प में नये मतदाताओं जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डाटाबेस में उपलब्ध है। कैम्प दिवस में ई-ईपिक डाउनलोडिंग हेतु नये मतदाताआंे का सहयोग करें।
बैठक को पूर्व मंत्री विद्या चैधरी, पूर्व एम0एल0सी0 कमला प्रसाद यादव, पूर्व विधायक, श्यामबहादुर सिंह यादव, रामजग राम, बृजलाल सोनकर, डा0रामदुलार राजभर, अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल,डा0अभिषेक राय आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में ओमप्रकाश राय, लालमनि राजभर, विनित राय, रामआसरे राय, डा0हरिराम सिंह यादव, हंसराज यादव, राजनरायन यादव, अशोक, शोभनाथ, बर्मन यादव, रामकुॅवर वर्मा, रामदरश, रामआसरे चैहान, प्रेमा यादव, बबिता चैहान, सिंगारी गौतम, अनीता सरोज, द्रौपदी पाण्डेय, किरन श्रीवास्तव, भानुमति सरोज, शशिकला सिहं, राजेश, शिवसागर, जोखन सोनकर, राजाराम सोनकर, श्यामदेव चैहान, दुर्गेश यादव, दीपक यादव, अर्पित श्रीवास्तव, इस्लाम नट, वेदप्रकाश यादव, मेराज अहमद, सोहराब, राजेश गिरी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)