आजमगढ़: नवीन तकनीकियों का कृषि के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा वरदान-आयुक्त

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़ 26 जनवरी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा आजमगढ़ के परिसर में फसल अवशेष प्रबन्धन परियोजनान्तर्गत विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ आयुक्त आजमगढ़ मंडल, आजमगढ़ विजय विश्वास पंत द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन तकनीक, मृदा स्वास्थ्य सुधार सहित नवीन तकनीकियों का कृषि के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा वरदान है। निदेशक प्रसार अचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रो0 एपी राव ने किसानों का आह्वान किया तथा किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने हेतु प्रेरित किया। प्रो0 डीके सिंह सह-अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कैंपस कोटवा आजमगढ़ ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन तकनीक के बारे में तथा सतत कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े रहने हेतु प्रेरित किया। डॉ0 उमेश गुप्ता जिला कृषि अधिकारी आजमगढ़ ने कृषि विभाग के अंतर्गत चलने वाली तमाम योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया। डॉ0 केएम सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष केवीके आजमगढ़ ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कृषि विज्ञान केंद्र पर चल रही संपूर्ण गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 आरके सिंह ने इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत आने वाली मशीनों के बारे में बताए।
वरिष्ठ वैज्ञानिक पादप सुरक्षा डॉ रुद्र प्रताप सिंह ने फसल अवशेष के माध्यम से सूक्ष्मजीव आधारित जैविक खाद बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक मृदा विज्ञान डॉ रणधीर नायक ने मृदा स्वास्थ्य एवं मृदा परीक्षण के विभिन्न पहलुओं के तरफ ध्यान आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में जनपद के प्रगतिशील कृषकों देवेंद्र राय, राज नारायण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, राजबहादुर सिंह, इंद्रसेन सिंह, धर्मेंद्र यादव, बिपिन बिहारी, सोनी देवी आदि को मंडलायुक्त द्वारा सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा सभी प्रगतिशील कृषकों ने मंच के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन तकनीक को अपनाने एवं कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में वैज्ञानिक डॉ अखिलेश यादव, डॉ दिनेश पांडे, डॉ तेज प्रताप, उपमन्यु सिंह, रवि शंकर यादव, मोना गौतम, गिरजेश सिंह, राज किशोर सिंह एवं दुर्ग विजय सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में 600 से अधिक महिला एवं पुरुष किसानों तथा कृषि छात्रध्छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कियास इस अवसर पर कृषि रक्षा अधिकारी आजमगढ़, डीडीएम नाबार्ड शशि भूषण, कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण डॉ विजय लक्ष्मी राय, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ विमलेश कुमार, डॉ विनीत कुमार सिंह, डॉ प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)