आजमगढ़: पेट्रो मूल्य वृद्धि के खिलाफ भारत रक्षा दल ने निकाला विरोध मार्च

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ 22 फरवरी। पेट्रोल डीजल में हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर सरकार से मांग किया कि तत्काल वृद्धि पर नियंत्रण लगाकर तेल पर लिए जा रहे भारी टैक्स की कटौती की जाए और पेट्रोल डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया विरोध मार्च कटरा कार्यालय से शुरू होकर कुंवर सिंह उद्यान में एकत्र होकर गांधी तिराहा ,रैदोपुर, तहसील सदर होते हुए कलेक्ट्रेट के चारों तरफ से निकलकर पुनः कुंवर सिंह उद्यान में समाप्त हुआ। विरोध मार्च में शामिल भारत रक्षा दल के उमेश सिंह गुड्डू ने कहा कि पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि से हर जरूरी वस्तुओं की महंगाई बढ़ रही है आम जनता महंगाई से त्रस्त होती जा रही है लेकिन सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है सारे नेता चुनाव लड़ने लड़ाने वह सत्ता हथियाने के खेल में ही मस्त है ,तेल मूल्य पर की अनदेखी करके सरकार देशवासियों के साथ अन्याय कर रही है ,इसी सरकार ने जीएसटी टैक्स लाते समय कहा था कि ष्एक देश एक टैक्स होगाष् लेकिन चालाकी करते हुए पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया ताकि मनमाने ढंग से टैक्स लगाकर जनता को लूटा जा सके और वही हो रहा है। जानकारी के अनुसार 32 रूपये का पेट्रोल खरीद कर उसे जनता को 90 रूपये में बेचना इसे सरकारी लूट ही कहा जा सकता है ,तेल और अन्य वस्तुओं की बढ़ती महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है जिससे लोगों में काफी आक्रोश और पीड़ा भी है ,यह पीड़ा और आक्रोश बहुत दिन तक दबा नहीं रह सकता है। आज हम सरकार से मांग कर रहे हैं तेल मूल्य पर नियंत्रण लगाकर केंद्र और राज्य सरकार अपना अपना टैक्स कम कर दें ,ताकि जनता को राहत मिल सके । विरोध मार्च में शामिल कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे जिस पर लिखा था, पेट्रोल डीजल सस्ता कर सरकार ,नहीं तो होगा बंटाधार , लूट वाला टैक्स हटाओ डीजल पेट्रोल को जीएसटी में लाओ आदि। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील वर्मा, रामजनम निषाद, प्रदीप चैहान, आलोक शर्मा, आकाश गुप्ता दीपक जायसवाल, मनोहर, धर्मवीर शर्मा, पप्पू राम, नसीम अहमद, महेश्वरी पांडये, आर पी श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, मोहम्मद अफजल सदस्य कोर कमेटी, धनंजय अस्थाना, अतुल श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्या, लाईक अहमद, मो शाहिद, प्रतीक मोदनवाल, बृजेश मिश्रा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)