गिरधारी मुठभेड़ मामले में पुलिस टीम पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़, 25 फरवरी। गिरधारी कथित इनकाउंटर मामले में सीजेएम सुशील कुमारी ने पुलिसवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। सीजेएम लखनऊ ने आजमगढ़ के अधिवक्ता सर्वजीत यादव की अर्जी पर यह आदेश दिया है। अधिवक्ता ने अर्जी देते हुए डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन और थाना विभूतिखंड के प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के साथ ही अन्य पुलिसवालों की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किये थे। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि इन सभी लोगों ने मिलकर गिरधारी विश्वकर्मा की हत्या की है।

बताते चलें कि 15 फरवरी को बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरधारी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था. इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और बाद में उसे तीन दिन की रिमांड के लिए लखनऊ लेकर गयी थी। पुलिस के अनुसार रात्रि में जब वह उसे लेकर जा रही थी तो रास्ते में उसने दरोगा पर हमला कर दिया। जिससे दरोगा को कुछ चोटे आई थी। उसने दारोगा की पिस्टल छीन ली और फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें गिरधारी की मौत हो गई थी।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)