आजमगढ़ : सर्वोदय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने वृद्धा आश्रम में मनाई पिता की पुण्यतिथि

Youth India Times
By -
0

 





पिता की पुण्य स्मृति में वृद्धजनों को कराया भोजन, फल-मिठाई का किया वितरण
पिताजी ने हमें हमेशा बुजुर्गों का सम्मान और जरूरतमंदों की सेवा करने की सीख दी : राजेंद्र प्रसाद यादव
आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद तहसील अंतर्गत अंबरपुर स्थित वृद्धा आश्रम में मंगलवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने स्वर्गीय पिता स्व. बगेदु यादव की 11वीं पुण्यतिथि सेवा भाव के साथ मनाई। स्व. बगेदु यादव का निधन 20 जनवरी 2015 को हुआ था। पिता की पुण्य स्मृति में प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव प्रत्येक वर्ष वृद्धजनों के बीच पहुंचकर उनकी सेवा करते आ रहे हैं। इसी क्रम में 20 जनवरी 2026 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक भोजन कराया तथा फल व मिठाई का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वृद्धजनों का हालचाल जाना और उनके साथ समय बिताया। बताया गया कि राजेंद्र प्रसाद यादव न केवल पुण्यतिथि के अवसर पर, बल्कि वर्ष भर वृद्धा आश्रम के संचालक से संपर्क में रहकर वृद्धजनों की स्थिति की जानकारी लेते रहते हैं और यथासंभव सहयोग भी करते हैं। प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, “मेरे पिता स्व. बगेदु यादव ने हमें हमेशा बुजुर्गों का सम्मान और जरूरतमंदों की सेवा करने की सीख दी। उनकी पुण्यतिथि पर वृद्धजनों के बीच आकर सेवा करना मुझे आत्मिक शांति देता है। जब तक सामर्थ्य रहेगा, मैं इसी तरह वृद्धजनों के सुख-दुख में सहभागी बनता रहूंगा।” इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद यादव, उनके भाई सोनू यादव, सुपुत्र रजनीश यादव, पुत्रवधू श्रीमती अंजलि यादव सहित अन्य परिजन और सहयोगी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)