प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए कानूनी कार्यवाही की किया मांग
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर सूबे के कैबिनेट मंत्री के विरूद्ध अर्नल व्यक्तिगत टिप्पणी से आहत समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह व उपसभापति रजनीश राय के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल एसपी कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपते हुए सोशल मीडिया पर अर्नगल लिखने वाले के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की पूरजोर मांग की। शिकायती पत्र में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह व उपसभापति रजनीश राय ने कहाकि पिछले कई महीनों से निरंतर कुछ लोग सोशल मीडिया पर स्वयं की तथा फर्जी आईडी बनाकर भाजपा नेताओं विशेषकर कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा पर अर्नगल टिप्पणी करते आ रहे है। हमारे नेता पर अशोभनीय टिप्पणी से हम सभी आहत और स्तब्ध है जिससे भाजपा सहित समर्थकों में रोष व्याप्त है। प्रतिनिधिमंडल ने एके शर्मा पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले यूजर और उसे प्रोत्साहित करने वाले के विरूद्ध साइबर कानून और बीएनएस के कानूनी प्राविधानों के तहत जांच कराकर सख्त कार्यवाही करने की मांग किया। प्रतिनिधिमंडल में अवनीश मिश्रा, विवेक सिंह, अश्वनी मिश्रा, शौर्य सिंह कौशिक, सौरभ चौहान, सौरभ राय, पंकज सिंह, बाढू सोनकर, लालविजय सिंह, दीपक राय शामिल रहे।

