भाजपा संगठन की भावनाएं आहत, दोषी पर मुकदमा दर्ज करने की अपील
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी के हार्ट अटैक व निधन से जुड़ी कथित झूठी खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर भाजपा आजमगढ़ के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि राकेश यादव नामक व्यक्ति द्वारा द्वेष भावना से फेसबुक पर सुधांशु त्रिवेदी के निधन की फर्जी खबर फैलाई जा रही है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस खबर से भारतीय जनता पार्टी के पूरे संगठन की भावनाएं आहत हुई हैं। हरिवंश मिश्र ने राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले की जांच साइबर क्राइम विभाग से कराई जाए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण खबरों की पुनरावृत्ति न हो। भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करने और फर्जी खबरों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया है।





