आजमगढ़ : युवती का संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला शव

Youth India Times
By -
0

 






गांव में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवती का शव पेड़ के सहारे लटकता मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन अंतिम कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम बर्रा निवासी 24 वर्षीय अंजनी राजभर पुत्री राजेश राजभर का शव अकबाली कुटी के निकट एक पेड़ से लटका हुआ मिला। रविवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण कुटी की ओर गए, तो उन्होंने यह भयावह दृश्य देखा। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई और पूरे गांव में तरह-तरह की बातें होने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही बरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया, आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की। शव को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बरदह थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। इस दर्दनाक घटना के बाद अंजनी के परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का भी कहना है कि अंजनी स्वभाव से शांत और मिलनसार थी, जिस कारण यह घटना सबके लिए बेहद चौंकाने वाली है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)