किसान नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी, अवर अभियंता ने जांच का दिया आश्वासन
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र स्थित श्रीमती भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रहा है, लेकिन निर्माण में बरती जा रही कथित अनियमितताओं को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कॉलेज के चारों ओर बनाए जा रहे पिलरों की ढलाई सड़क पिचिंग में इस्तेमाल होने वाली गिट्टी से किए जाने का आरोप लगाया गया है।चाहरदीवारी निर्माण की जिम्मेदारी आवास विकास निर्माण विभाग को सौंपी गई है। इसके लिए कुल 42 लाख रुपये का स्टीमेट तैयार किया गया है, जिसमें से शासन द्वारा 21 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते मानक सामग्री की जगह सड़क निर्माण वाली गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं, पिलरों की ढलाई के तुरंत बाद गिट्टी को छिपाने के उद्देश्य से उस पर मिट्टी डाल दी जा रही है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पिलर ढालने के बाद उन्हें पानी तक नहीं दिया जा रहा, जिससे निर्माण की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं चाहरदीवारी के लिए कॉलेज परिसर में पीली ईंटें गिराए जाने को लेकर भी आपत्ति जताई जा रही है। क्षेत्र के किसान नेता वीरेंद्र यादव, बृजेंद्र यादव, रविंद्र यादव, मारुति उपाध्याय, मिथलेश यादव, चंद्रशेखर मौर्य, अनिल यादव सहित अन्य लोगों ने इसे विभागीय लापरवाही का परिणाम बताया है। किसान नेता वीरेंद्र यादव ने चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य में हो रही कथित लूट-पाट बंद नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा और पीली ईंट व सड़क की गिट्टी से पिलर व चाहरदीवारी का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में आवास विकास निर्माण के अवर अभियंता अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। संबंधित को पत्र लिखा जा रहा है और सड़क की गिट्टी को वहां से हटवा दिया जाएगा। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।




