अनियमित रूप से प्रदान की गई थी पदोन्नति
आजमगढ़। स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़, आजमगढ़ में कार्यरत प्रवक्ता (जीव विज्ञान) अभय कुमार श्रीवास्तव की पदोन्नति को निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई संयुक्त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मंडल, आजमगढ़ के निर्देश पर की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार संयुक्त शिक्षा निदेशक के पत्रांक 4735-40/2025-26 दिनांक 18 दिसंबर के संदर्भ में यह पाया गया कि संबंधित प्रवक्ता को पदोन्नति अनियमित रूप से प्रदान की गई थी। इसी के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने पदोन्नति आदेश को वापस (रिकॉल) लेने का निर्णय लिया। जारी आदेश में कॉलेज प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि उक्त निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। प्रशासनिक स्तर पर की गई इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में नियमों के पालन को लेकर सख्ती के संकेत मिलते हैं।









