आजमगढ़ : महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर आजमगढ़ में राष्ट्रीय सम्मेलन पराक्रम आयोजित

Youth India Times
By -
0








हरिओध कला केंद्र में जुटे देशभर के प्रतिनिधि, 351 सेनानियों व परिजनों का हुआ सम्मान
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान बोले— महाराणा प्रताप के आदर्श आज भी राष्ट्र को दे रहे दिशा
आजमगढ़। भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर महाराणा प्रताप सेना द्वारा रविवार को हरिओध कला केंद्र में राष्ट्रीय सम्मेलन ह्यपराक्रमह्ण का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन में महाराणा प्रताप के अद्वितीय शौर्य, त्याग और राष्ट्रभक्ति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर 351 सेनानियों एवं उनके परिजनों को महाराणा प्रताप का चित्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत हल्दीघाटी की पवित्र मिट्टी से तिलक लगाकर राजपुरोहित शिवम तिवारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जीवन से राष्ट्र के प्रति समर्पण और स्वाभिमान की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की 82 किलो की पोशाक और 72 किलो की तलवार के सामने मुगल सेना भी पस्त रही। हल्दीघाटी के युद्ध का उल्लेख करते हुए मंत्री ने प्रसिद्ध कवि श्याम नारायण पाण्डेय की कविता की पंक्तियों के माध्यम से महाराणा प्रताप के शौर्य को स्मरण किया। मंत्री चौहान ने कहा कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष किया, उसी तरह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है और सनातन व स्वाभिमान की रक्षा के लिए सभी को सजग रहना होगा। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एमएलसी विजय बहादुर पाठक और डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक समग्र व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने अकबर की अधीनता स्वीकार करने के बजाय अपनी मातृभूमि और प्रजा के लिए कठिन जीवन को चुना। यही कारण है कि वे आज भी स्वाभिमान और आत्मसम्मान के प्रतीक के रूप में याद किए जाते हैं। भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू ने बताया कि शीघ्र ही महाराणा प्रताप सेना के प्रयासों से आजमगढ़ में भी महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित कराए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं, मैक्सवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. के.एन. पाण्डेय ने महाराणा प्रताप सेना को जनसेवा के लिए एक एम्बुलेंस प्रदान की। कार्यक्रम का स्वागत आयोजन संयोजक एवं महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक शैलेंद्र सिंह बादल एवं उनकी टीम ने वीर रस से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत कर सम्मेलन में ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट शत्रुध्न सिंह ने की, जबकि संचालन डॉ. ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, विंग कमांडर कुमार राजीव रंजन, ब्रिगेडियर डॉ. पीएन सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)