आजमगढ़ : तहसील में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, मांगों को लेकर न्यायिक कार्य से रहे विरत

Youth India Times
By -
0

 





वाहन स्टैंड और जर्जर भवन का मलबा हटाने की मांग, कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश
बार एसोसिएशन के नेतृत्व में नारेबाजी, पूर्व में भी दिया जा चुका है ज्ञापन
रिपोर्ट : अंजनी राय
आजमगढ़। लालगंज स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की। दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए वाहन स्टैंड की व्यवस्था तथा संघ भवन के सामने स्थित जर्जर भवन के मलबे को हटाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी सहित जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था। अधिकारियों के निर्देश के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। इन्हीं समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर तहसील परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी 8 जनवरी को अधिवक्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। प्रदर्शन में समर बहादुर सिंह, धर्मेश पाठक, कैलाश सिंह, अशोक कुमार अस्थाना, सुनीश कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, राम स्वारथ, प्रसिद्ध नारायण सिंह, इंद्रभानु चौबे, लल्ले मिश्रा, अंजनी सिंह, देवेंद्र नाथ पाण्डेय, विनय चतुर्वेदी, संतोष कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह, शिवेंद्र राय, प्रमोद सरोज, नीरज पांडेय, कृष्ण कुमार मोदनवाल, पंकज कुमार सोनकर, अंकुर मिश्रा, मंत्रराज सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)