आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो मोहल्ले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां परिजनों ने अपने ही बेटे को घर में ताला बंद कर पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं मृतक की पत्नी और छोटे बेटे को पीटकर घायल कर दिया। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह संपत्ति विवाद बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 11 बजे मोहम्मद ताहिर (30) के माता-पिता, भाई और अन्य परिजनों (देवरानी-जेठानी सहित) ने घर का दरवाजा अंदर से ताला बंद कर दिया। आरोप है कि इसके बाद मोहम्मद ताहिर के मुंह में कपड़ा ठूंसकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। बीच-बचाव में पत्नी और बेटे को भी चोटें आईं। मारपीट के बाद उसे गंभीर हालत में घर के बाहर फेंक दिया। मो. ताहिर की पत्नी के 112 इमरजेंसी नंबर पर फोन करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, स्थानीय थाना प्रभारी को फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला। 112 टीम ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को पहले मुबारकपुर अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रात करीब 3 बजे डॉक्टरों ने मोहम्मद ताहिर को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी शबाना बानो (27) ने घायल अवस्था में बताया कि घर के सभी सदस्यों ने दरवाजा बंद करके उनके पति पर हमला किया। इस दौरान उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र भी बुरी तरह घायल हो गया। दोनों का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना के कारणों की तलाश में जुट गई। क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के अनुसार, मोहम्मद ताहिर और उनकी पत्नी की परिवार वालों के साथ मारपीट हुई, जिसमें ताहिर की मौत हो गई। मारपीट कि जो वजह सामने आई वो यह थी कि ताहिर की पत्नी शबाना बानों ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इससे नाराज ताहिर के पिता ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया। इसी मामले को लेकर बुधवार की देर रात में विवाद हुआ। थाना प्रभारी मुबाकरपुर द्वारा 05 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।





