आजमगढ़ में महादंगल के दौरान बवाल, पथराव में दो सिपाही घायल

Youth India Times
By -
0

 





सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवा मोड़ पर कार्यक्रम के समापन के समय मची भगदड़
भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद हालात काबू में, महादंगल स्थगित
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवा मोड़ स्थित चल रहे तीन दिवसीय विशाल महादंगल कार्यक्रम के समापन के दौरान बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भीड़ और पुलिस के बीच पथराव हो गया। इस घटना में दो सिपाही घायल हो गए। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल के पहुंचने के बाद भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। बताया गया कि महादंगल कार्यक्रम के लिए आयोजकों द्वारा पहले ही प्रशासन को दस हजार से अधिक लोगों की भीड़ आने का अनुमान दिया गया था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर मौके पर मात्र दो होमगार्ड तैनात थे। बुधवार को भीड़ अधिक होने के कारण हालात बेकाबू हो गए। इसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आगे की ओर पत्थर फेंके जाने से भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही सरायमीर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। भगदड़ और पथराव के दौरान सिपाही रमेश चंद गौंड और विक्रम यादव घायल हो गए। दोनों घायलों को खरेवा मोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद एहतियातन महादंगल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पथराव करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)