अपराध के खिलाफ डीएम-एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों की चल-अचल संपत्तियों की होगी जांच, कुर्की की तैयारी
आजमगढ़। जनपद में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जनपद के कुल 08 थानों से संबंधित जघन्य अपराधों में संलिप्त 31 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगचार्ट अनुमोदित कर उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, गोवध, सामूहिक दुष्कर्म, अवैध गांजा, आबकारी अपराध एवं चोरी जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ की गई है। सभी मामलों में अभियुक्तों की चल-अचल संपत्तियों की जांच कर कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। थाना सिधारी क्षेत्र अंतर्गत रामलीला मैदान के पास 07 वर्षीय बालक साजेब के अपहरण एवं हत्या के जघन्य प्रकरण में संलिप्त 06 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना फूलपुर क्षेत्र में गोवध के मामले में 02 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाना मुबारकपुर क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में 04 अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाया गया है। इसी क्रम में थाना अहरौला क्षेत्र में गांजे की बड़ी खेप पकड़े जाने के मामले में 02 अभियुक्त, थाना गम्भीरपुर क्षेत्र में हत्या के मामले में 03 अभियुक्त तथा गोली मारकर लूट के प्रकरण में 02 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। थाना जहानागंज क्षेत्र में एम्बुलेंस से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने पर 03 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। थाना कप्तानगंज क्षेत्र में हत्या के मामले में 02 अभियुक्तों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत नामजद किया गया है। इसके अलावा थाना कोतवाली क्षेत्र में चोरी के मामले में 05 अभियुक्तों तथा थाना मुबारकपुर क्षेत्र में चोरी के एक अन्य प्रकरण में 02 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
