आज़मगढ़ : 30 घंटे तक कमरे में बंद रही विवाहिता

Youth India Times
By -
0

 






अनहोनी की आशंका पर 112 और पुलिस को दी गई सूचना
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया बाजार निवासी मनोज मद्धेशिया की पत्नी खुशी मद्धेशिया उस समय चर्चा का विषय बन गईं, जब वह करीब 30 घंटे से अधिक समय तक अपने कमरे में अंदर से बंद होकर सोती रहीं। लंबे समय तक दरवाजा न खुलने और अंदर से कोई हलचल न होने पर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी। परिजनों के अनुसार खुशी मद्धेशिया 20 जनवरी को लगभग 12 दिन बाद अपने मायके से ससुराल लौटी थीं। घर पहुंचते ही वह अपने कमरे में गईं और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। प्रारंभ में सास और पति को लगा कि उनकी तबीयत खराब होगी, लेकिन जब बुधवार सुबह करीब 6 बजे तक भी दरवाजा नहीं खुला, तो परिजन घबरा गए। कई बार आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बावजूद भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने खुशी के भाइयों को सूचना दी। साथ ही पड़ोसियों की मदद से 112 डायल कर स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही अतरौलिया थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरा खोला, जहां खुशी मद्धेशिया अपने बिस्तर पर अचेत अवस्था में लेटी मिलीं। पानी के छींटे पड़ते ही वह होश में आ गईं।पुलिस ने पूरी सतर्कता बरतते हुए उन्हें अपनी मौजूदगी में एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना को लेकर इलाके में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)