आज़मगढ़ में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 164 मरीजों की हुई जाँच, 34 मरीज वाराणसी के लिए पंजीकृत

Youth India Times
By -
0




माँ मैत्रायणी योगिनी निर्वाण दिवस पर भंवरनाथ मंदिर में आयोजन
कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने किया उद्घाटन, सेवा को बताया सनातन संस्कृति का मूल
आज़मगढ़। अघोराचार्य बाबा कीनाराम शोध एवं सेवा संस्थान, क्रीं कुण्ड, शिवाला वाराणसी की सदर शाखा आज़मगढ़ द्वारा आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी के कुशल चिकित्सकों की देखरेख में मंगलवार को शहर के प्रसिद्ध भंवरनाथ मंदिर परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पीठाधीश्वर महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशानुसार माँ मैत्रायणी योगिनी निर्वाण दिवस के अवसर पर संपन्न हुआ।शिविर में कुल 164 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 34 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पात्र पाते हुए वाराणसी में उपचार हेतु पंजीकृत किया गया। चयनित मरीजों के आने-जाने, रहने और भोजन की समस्त व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी। शिविर का उद्घाटन प्रातः सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने फीता काटकर किया। दीप प्रज्ज्वलन एवं गुरु पूजन के उपरांत अघोरपीठ वाराणसी से आए विशिष्टजनों द्वारा कुलपति एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. भूपेंद्र सिंह (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि सनातन संस्कृति का मूल परोपकार पर आधारित है। शिक्षा एवं शिक्षित समाज का उद्देश्य मानवमात्र की निःस्वार्थ सेवा होना चाहिए। अघोरपीठ क्रीं कुण्ड वाराणसी एवं उसकी शाखाओं द्वारा आयोजित ऐसे कल्याणकारी कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मरीजों में कंबल का वितरण भी किया, जिसकी व्यवस्था एनएसएस विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. देवेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा की गई। सहायक कुलसचिव डॉ. महेश कुमार श्रीवास्तव ने अघोरपीठ के 19 सूत्रीय मानव कल्याण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए इसे समरस समाज के निर्माण की दिशा में सार्थक पहल बताया। उद्घाटन समारोह का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह एवं हुनर संस्था के सचिव, रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा ने किया। स्वागत भाषण में डॉ. प्रवेश कुमार सिंह एवं सदर शाखा के शिविर प्रधान संचालक प्रमोद कुमार सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए बाबा कीनाराम एवं अघोर परंपरा को नमन किया। रामगढ़ रामशाला बाबा कीनाराम स्थल चंदौली के व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने अघोरपीठ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिविर में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।शिविर में नगर की विभिन्न महिला संगठनों से जुड़ी मातृ शक्तियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें नारी शक्ति संस्थान की सचिव पूनम तिवारी, नीलम सिंह सहित अन्य महिलाएं शामिल रहीं। इसके अलावा तहसीलदार सिंह, श्याम मोहन उपाध्याय, बृजेंद्र सिंह, प्रमोद चौहान (मंडल अध्यक्ष भाजपा), सदर शाखा के संरक्षक लालबहादुर सिंह, विपिन सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, गजराज, डॉ. जयप्रकाश सहित अनेक गुरुभाई शिविर की सफलता में सक्रिय रूप से जुटे रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)