नीबी के 139 में एक पक्षीय कार्रवाई पर लामबंद हुए भाजपा नेता गोविन्द दुबे
एडीए पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के सचिव गोविन्द दुबे की अगुवाई में दिया गया धरना
आजमगढ़। आजमगढ़ विकास प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ के नेता व उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के सचिव गोविन्द दुबे के अगुवाई में चार सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार को डा अम्बेडकर पार्क में धरना दिया। धरने में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरने को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व महासंघ के सचिव गोविन्द दुबे ने कहाकि योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त सपने को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण पूरा नहीं होने दे रहा। एडीए की कार्यशैली ऐसी हो चुकी है कि वह भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का पयार्य बन चुका है। इतना ही नहीं, भू-उपयोग परिवर्तन, नक्शा पास कराने, अवैध निर्माण संरक्षण तथा नियमों का खुला उल्लधन किया जा रहा है। एडीए की पहचान भ्रष्टाचार, अनियमितता, अवैध निर्माण को संरक्षण नोटिस दबाव देकर जनता का शोषण करना हो चुका है। जिससे जनता कराह रही है, इस पर अंकुश लगाने तक हम एडीए के विरूद्ध अपनी आवाज बुलंद रखेंगे। शमार्नंद पाण्डेय ने कहा कि तहसील सदर के नीबी के गाटा संख्या 139 का भू-प्रयोग कृषिगत हरित जोन दिखाकर उसकी बाउण्डी और अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया और वहीं उसी गाटे की अन्य 12 रजिस्ट्री पर कोई कार्रवाई न कर अपने दोहरी मानसिकता को उजागर कर रही है। ऐसे एकपक्षीय कार्रवाईयों से जनता में गहरा असंतोष व्याप्त हैं। श्री पाण्डेय ने कहाकि हमारी चार सूत्री मांगों में एडीए के सभी संदिग्ध कार्यो की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच हो, दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित हो, नक्शा स्वीकृति एवं निर्माण संबंधी प्रक्रिया को पारदर्शी और आनलाइन और टै्रक योग्य बनाया जाए व आम जनता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण शामिल है। समाजसेवी डीएन सिंह ने कहाकि कानून की किताब में व्यवस्थाएं लोकहित में संचालित होती है लेकिन एडीए आजमगढ़ के अधिकारी, कर्मचारी, चपरासी अपने शर्तो पर धनउगाही करते है और जनता को शोषण कर रहे है। जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। धरने को समर्थन करने वालों में डा राकेश राय, अरुण चौरसिया, अनिल तिवारी, सुजीत मिश्रा, देवनारायण सिंह, बलबीर सिंह, युधिष्ठिर दूबे, संदीप सिंह रिंकू, आशीष तिवारी, दिना मिश्रा आदि शामिल रहे।
