आजमगढ़ : तथ्य छिपाकर हुई प्रवक्ता पदोन्नति निरस्त करने के निर्देश

Youth India Times
By -
0

शिकायत के बाद जारी नोटिस में आरोप सिद्ध, अभिलेखों से खुलासा
जेडी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पदोन्नति वापस लेने का दिया निर्देश
आजमगढ़। स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़ में प्रवक्ता (जीव विज्ञान) पद पर हुई पदोन्नति को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल ने तथ्य छिपाकर की गई पदोन्नति को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई सीताराम द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से की गई शिकायत के बाद की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि अभय कुमार श्रीवास्तव को प्रवक्ता जीव विज्ञान के पद पर पदोन्नत किया गया, जबकि जिस पद को रिक्त बताया गया था, वह वास्तव में प्रवक्ता का नहीं बल्कि सहायक अध्यापक का था। पूर्व में विनोद कुमार सिंह की प्रवक्ता पद पर हुई पदोन्नति उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2009 में स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद वे सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करते हुए 30 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हुए। संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च 2021 को प्रवक्ता जीव विज्ञान का पद रिक्त नहीं हुआ था, इसलिए उस आधार पर की गई पदोन्नति नियमों के विरुद्ध है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि पदोन्नति के समय आवश्यक अर्हताएं पूरी नहीं थीं। चूंकि वर्तमान में पदोन्नति से संबंधित मामलों का निस्तारण जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए उन्हें निर्देशित किया गया है कि अभय कुमार श्रीवास्तव की पदोन्नति को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)