आजमगढ़ : सफाईकर्मियों के स्थानांतरण और धनउगाही का आरोप

Youth India Times
By -
0

 




चार माह से सफाई व्यवस्था ठप, प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आज़मगढ़। फूलपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा सदरपुर बरौली में नियुक्त सफाईकर्मी का स्थानांतरण हुए लगभग चार माह बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उनके स्थान पर किसी नए सफाईकर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है। इससे गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भारतीय जनता पार्टी फूलपुर के मंडल अध्यक्ष रत्नेश कुमार बिन्द ने आरोप लगाया है कि विकास खंड फूलपुर में तैनात सफाईकर्मी अखिलेश कुमार द्वारा सहायक विकास अधिकारी के संरक्षण में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर के नाम पर प्रति फॉर्म 100 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने मांग की है कि अखिलेश कुमार का किसी अन्य विकास खंड में स्थानांतरण कर ग्राम सभा सदरपुर बरौली में ईमानदार सफाईकर्मी की नियुक्ति की जाए। मंडल अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वर्तमान सहायक विकास अधिकारी फूलपुर के साथ-साथ मार्टिनगंज विकास खंड का भी कार्य देख रहे हैं, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से मांग की है कि फूलपुर विकास खंड का प्रभार किसी अन्य सहायक विकास अधिकारी को सौंपा जाए, ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)