आज़मगढ़ : मैनेजर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0

 


रकम हड़पने और अभद्रता का आरोप, पीड़ित ने एसपी से की थी शिकायत, सीओ की जांच में आरोप प्रमाणित
आज़मगढ़। जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के गहजी गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा गहजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पर लोन देने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने और लोन की रकम हड़पने का आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से की गई शिकायत के बाद कराई गई जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद शाखा प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गहजी निवासी राजकुमार चौबे ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2024 में पीएनबी बैंक से एक लाख रुपये का लोन लिया था। जब वह लोन की राशि निकालने पहुंचे तो शाखा प्रबंधक ने नेटवर्क की समस्या बताकर पैसा नहीं दिया और कथित रूप से उस रकम को अपने उपयोग में ले लिया। दोबारा पैसा मांगने पर शाखा प्रबंधक द्वारा अभद्रता की गई और लोन खाते को भी बंद कर दिया गया।पीड़ित के अनुसार, लगभग एक माह पूर्व शाखा प्रबंधक ने उन्हें दोबारा बैंक बुलाया और दूसरा लोन दिलाने के नाम पर सात हजार रुपये जमा कराए, साथ ही सुविधा शुल्क भी लिया। इस संबंध में पीड़ित ने डायल 112, थाने और पीएनबी के सर्किल ऑफिस मऊ में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद राजकुमार चौबे ने तीन नवंबर को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मामले की लिखित शिकायत की। एसपी के निर्देश पर सीओ बूढ़नपुर को जांच सौंपी गई। जांच के दौरान पीड़ित का बयान दर्ज किया गया और बैंक से लोन की रकम शाखा प्रबंधक द्वारा लिए जाने का आरोप सही पाया गया। सीओ बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर संबंधित शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)