द प्रेस क्लब ने शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
आजमगढ़। इंकलाब उर्दू के जिला संवाददाता मोहम्मद असलम की माता का 16 दिसंबर को सुबह करीब 9.30 बजे इंतकाल हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उसी दिन देर रात करीब 8.00 बजे उन्हें उनके पैतृक कब्रिस्तान ग्राम जमालपुर, थाना गंभीरपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मरहूमा की नमाज़-ए-जनाज़ा हाफिज खुर्शीद ने अदा कराई। बताया गया कि मरहूमा ने 100 वर्ष से अधिक की उम्र पाई थी। वे अपने पीछे चार पुत्र और तीन पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। परिजनों के अनुसार, अपने जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें लगभग एक माह पूर्व फालिज का असर हो गया था, जिसके बाद वे चिकित्सकों की निगरानी में थीं। इसी दौरान 16 दिसंबर की सुबह उन्होंने इस दुनिया से विदा ली। मरहूमा के इंतकाल पर कुंवर सिंह उद्यान में द प्रेस क्लब की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोकसभा में द प्रेस क्लब के सचिव रवि सिंह, कोषाध्यक्ष ओम अग्रवाल सहित दीपक सिंह, देवव्रत श्रीवास्तव, रामविनय चौबे, राहुल सिंह, राजेश यादव, विवेक गुप्ता, विशाल यादव, अनुराग यादव, राम सकल यादव, संदीप श्रीवास्तव, प्रीतेश्वर कुमार उर्फ शिबू, शीतल त्रिपाठी, अवनीश उपाध्याय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।पत्रकार जगत ने मोहम्मद असलम एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

