आजमगढ़ : एसजीएफआई नेशनल स्कूल गेम्स में केवीएस टीम के मैनेजर बने डॉ. विवेक कुमार सिंह

Youth India Times
By -
0



ग्वालियर में 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगी राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता
आजमगढ़। जनपद के ग्राम धनछुला निवासी डॉ. विवेक कुमार सिंह, जो वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, अरमापुर कानपुर में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, को स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स (स्केटिंग) में केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। डॉ. विवेक कुमार सिंह पूर्व में भी कई राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षक एवं प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में अनेक खिलाड़ी पदक विजेता बन चुके हैं। खेलों के क्षेत्र में उनका योगदान निरंतर सराहनीय रहा है। डॉ. विवेक कुमार सिंह, पुत्र रुद्र प्रताप सिंह, ग्राम एवं पोस्ट धनछुला, जनपद आजमगढ़ के निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई। इसके बाद उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से शारीरिक शिक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। आगे चलकर राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से एम.फिल एवं पीएचडी की उपाधि हासिल की। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून में कार्य करने के उपरांत वर्ष 2010 में उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन में कार्यभार ग्रहण किया। वर्तमान में वे निरंतर राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षक एवं प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए खिलाड़ियों को सफलता के शिखर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)