शहर के बीचोबीच बुजुर्ग के साथ बाइक सवार करता रहा बदतमीजी
आजमगढ़। शहर कोतवाली से चन्द कदम दूर बड़ादेव मंदिर के पास बुधवार की शाम लगभग सवा तीन बजे एक कार सवार बुजुर्ग के साथ बाइक सवार द्वारा की जा रही बदतमीजी को देखकर वहां से गुजर रहे डबल स्टार वर्दीधारी मौके पर तो रूके लेकिन बदतमीजी कर रहे नवयुवकों को रोकने के बजाय पुचकारते दिखे। मामले को लेकर जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश था तो खुलेआम हो रही गुण्डागर्दी पर वर्दीधारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दिखे। ज्ञात हो कि बड़ादेव मंदिर से चंद कदम आगे एक अल्टो कार में सवार बुजुर्ग व उनके साथ मौजूद एक नवयुवक को रोक कर बाइक चालक द्वारा गालियों की बौछार शुरू कर दी गयी तो स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा, स्थानीय लोग जब तक कोई प्रतिक्रिया देते, मौके पर एक डबल स्टार सब इंसपेक्टर के पहुंचने पर लोगों ने तो अपने आक्रोश को दबा लिया लेकिन बाइक चालक द्वारा पुलिस के सामने भी बुजुर्ग को भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ-साथ बार-बार मारने की भी कोशिश की जाती रही। मौके पर पहुंचे वर्दीधारी कोई कार्रवाई करने की बजाय किसी तरह से पुचकार मनबढ़ नवयुवकों को मौके से भगाया लेकिन जिस तरह से दिन दहाड़े शहर कोतवाली से चंद कदम दूर बाइक चालक द्वारा सरेआम गुण्डागर्दी दिखाई गई, उससे न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठे बल्कि मौके पर मौजूद वर्दीधारी की कार्यशैली पर भी। बाइक चालक द्वारा की जा रही गुण्डागर्दी और अपशब्दों की बौछार को उसके साथ सवार युवक द्वारा रोकने की कोशिश भी जा रही थी लेकिन मनबढ़ युवक रूकने का नाम नहीं ले रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार बुजुर्ग पर गालियों की बौछार कर रहा था लेकिन उसकी उद्दण्डता देख कर न ही बुजुर्ग ने न ही उनके साथ कार चालक ने किसी तरह की प्रक्रिया दी।
