आज़मगढ़ : पुलिस बदमाशों के बीच तड़तड़ाई गोलियां, इनामिया बदमाश घायल

Youth India Times
By -
0

 




मोबाइल टावर बैटरी चोरी के मामले में था वांछित, पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे, तमंचा व कारतूस बरामद
आजमगढ़। जनपद के थाना सरायमीर क्षेत्र में बुधवार भोर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान चोरी के मामले में वांछित और ₹10,000 के इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित व इनामिया अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी सरायमीर निहार नंदन कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मामले में वांछित लालमन यादव नन्दांव बाजार की ओर से सरायमीर की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर नरदह पुलिया के पास घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त घायल हो गया और मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लालमन यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी भक्तिन का पूरा सरैया, थाना गोसाईंगंज, जनपद अयोध्या के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, जिंदा कारतूस, खोखा, मिस कारतूस और ₹540 नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर मार्च 2025 में सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर स्थित एक मोबाइल टावर से बैटरियों की चोरी करना स्वीकार किया है। इस मामले में पूर्व से मुकदमा दर्ज था और अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ और अयोध्या जनपदों में चोरी व आर्म्स एक्ट से संबंधित कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)