आजमगढ़ : पूर्वांचल और आजमगढ़ में स्टार्टअप व इनोवेशन की असीम संभावनाएं: डॉ. ओंकार राय

Youth India Times
By -
0



श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में इनोवेशन व स्टार्टअप पर सफल सेमिनार, नवाचारी उद्यमियों का सम्मान
स्टार्टअप के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत और रोजगार सृजन पर दिया गया जोर
आजमगढ़। श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी के लाइब्रेरी हॉल में इनोवेशन और स्टार्टअप विषय पर एक सफल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जिले की पहचान बनाने वाले नवाचारी स्टार्टअप उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मूर्तिकार शैलेंद्र सिंह सिद्धार्थ, ब्लैक पॉटरी उद्यमी बैजनाथ प्रजापति, मुबारकपुर साड़ी उद्यमी शाजेब रियाज, उदित सिंह हॉर्टिकल्चर सहित अन्य उद्यमियों को आइडिया एंड स्टार्टअप पूर्व के चेयरमैन डॉ. ओंकार राय के हाथों सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप साज फाउंडेशन की श्रीमती संतोष सिंह द्वारा निर्मित चरखा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात स्टार्टअप विचारक डॉ. ओंकार राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय के साथ स्वयं को बदलना प्रकृति का अनिवार्य नियम है। बाजार की मांग के अनुरूप नवाचार और अपनी कला-कौशल के प्रयोग से न केवल व्यक्तिगत आर्थिक स्थिति को सशक्त किया जा सकता है, बल्कि छोटे-छोटे प्रयासों से रोजगार सृजन कर राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़, मऊ, काशी समेत पूरे पूर्वांचल में जीवंत स्टार्टअप्स और उद्योगों के माध्यम से विकास की असीम संभावनाएं मौजूद हैं। प्रश्नोत्तर सत्र में डॉ. राय ने उपस्थित उद्यमियों एवं प्रतिभागियों के सवालों के विस्तार से उत्तर दिए। सेमिनार के आयोजक प्रो. प्रशांत कुमार राय ने भारतीय मनीषा के संदर्भों के साथ विषय पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के उपप्रबंधक श्री कृष्ण कुमार राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. अखिलेश चंद्र ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सेमिनार का संचालन डॉ. दानबहादुर यादव एवं संदीप यादव ने किया। इस अवसर पर प्रो. अरुण सिंह, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. युगांत उपाध्याय, डॉ. बिजेंद्र राय, रत्नेश राय सहित एनसीसी कैडेट्स भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)