आजमगढ़ : ड्यूटी के दौरान सिपाही की बिगड़ी तबीयत, मौत

Youth India Times
By -
0

 


पत्नी का पहले हो चुका है निधन, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
आजमगढ़। जनपद के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिधौना–परसौना निवासी सिपाही राजेश सिंह (48) का रायबरेली में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। वह वर्तमान में थाना बछरांवा, जनपद रायबरेली में तैनात थे। परिजनों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान ही वह अचानक थाने में बेहोश होकर गिर पड़े। साथ मौजूद सिपाहियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ब्रेन हेमरेज होने की पुष्टि करते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही राजेश सिंह अपने परिवार में तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। वर्ष 2021 में कोविड संक्रमण के दौरान उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। बेटे-बेटियों के सिर से पिता का साया उठ जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां प्रेमलता सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार, राजेश सिंह बेहद मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। जब भी गांव आते, वह घर-घर जाकर लोगों से मिलते-जुलते थे, जिससे गांव में उनकी अलग पहचान थी। उनके निधन की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)