जिला अस्पताल से फरार कैदी मामले में दोनों बदी रक्षकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। जिला अस्पताल से इलाज के दौरान गंभीर आरोपों में बंद एक कैदी शुक्रवार तड़के फरार हो गया। लापरवाही पर दोनों बंदी रक्षक तत्काल निलंबित कर दिए गए हैं, जबकि फरार बंदी पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात, अहमदाबाद के थाना ईसापुर का रहने वाला उदय उर्फ़ गुजराती छह दिसंबर को पाइल्स के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था। उसकी सुरक्षा में बंदी रक्षक विनोद दूबे और गौसूल आजम खान तैनात थे। शुक्रवार की भोर करीब साढ़े तीन बजे वह शौचालय जाने के बहाने उठा और पीछे के गेट से चकमा देकर फरार हो गया। देर तक बाहर न आने पर जब दोनों बंदी रक्षक अंदर पहुंचे, तब तक वह गायब हो चुका था। तलाश में सफलता न मिलने पर बंदी रक्षकों ने जेल प्रशासन को सूचना दी। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच कर वापस लौट गए। विभागीय आदेश के तहत दोनों बंदी रक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। जेलर अनिल कुमार पांडेय की तहरीर पर दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी के साथ बंदी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर टीमों को सक्रिय कर दिया है।
