आजमगढ़ : डीएम की 21 अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, लगाया गैंगस्टर

Youth India Times
By -
0

चोरी, लूट, गैंगरेप, गो-तस्करी और पुलिस पर हमले के आरोपी शामिल, अपराधियों में मचा हड़कंप
आजमगढ़। जनपद में आपराधिक प्रवृत्तियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने मुबारकपुर, फूलपुर, गंभीरपुर, कोतवाली और जहानागंज थाना क्षेत्रों के कुल 21 अपराधियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी सहित अन्य जघन्य अपराधों में संलिप्त पंकज गुप्ता पुत्र भीम प्रसाद गुप्ता तथा अभय गोंड उर्फ बहादुर गोंड पुत्र महेन्द्र गोंड निवासी फरीदपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। वहीं सामूहिक बलात्कार कर वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में आदित्य उर्फ पिलुआ पुत्र रामाश्रय निवासी चांड़ी, सुमित व अभिषेक पुत्रगण लालधर तथा अभिषेक पुत्र रामचन्द्र निवासी पियरोपुर, मुबारकपुर को चिन्हित किया गया है। फूलपुर थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी के मामलों में संलिप्त अब्दुल्लाह पुत्र अनीस निवासी अम्बारी फाटक तथा अनीस पुत्र रोजन अली निवासी नौहरा, थाना दीदारगंज के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास एवं पुलिस बल पर हमले के मामलों में हेसाम पुत्र रफीक निवासी सिरसाल और फरीद पुत्र फिरोज निवासी दाउदपुर शामिल हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र में गिरोह बनाकर चोरी व लूटपाट करने के आरोप में विशाल चौहान पुत्र स्व. रामसहाय चौहान, अंकित पुत्र रामकृपाल वर्मा, रोशन गुप्ता पुत्र भरतलाल गुप्ता निवासी लोदा इमादपुर, मेहनगर, विजय वर्मा उर्फ कोमल पुत्र स्व. रमेशचन्द्र सेठ निवासी मेहनगर वार्ड नंबर तीन तथा पवन सेठ पुत्र कल्पनाथ सेठ निवासी मेहनगर वार्ड नंबर पांच के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त जहानागंज थाना क्षेत्र में लूट व डकैती के मामलों में शैलेश यादव उर्फ बूड़े पुत्र श्यामकेर यादव, ज्ञान प्रकाश उर्फ विज्ञानी पुत्र नन्दलाल यादव निवासी इनवल मेहनगर, विशाल यादव पुत्र राजदेव यादव, धनंजय गिरी पुत्र रामकिशुन गिरी निवासी बछवल मेहनगर, आकाश शर्मा उर्फ आर्यन पुत्र प्रहलाद निवासी चौबेपुर मटियाना तथा साजन तिवारी पुत्र वीरचंद तिवारी निवासी बनकटा के विरुद्ध भी गैंगस्टर एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा है और आमजन में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)