| पूर्व में सपा कार्यालय में एसआईआर को लेकर आयोजित बैठक में शामिल इं० सुनील कुमार यादव। |
जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में चला अभियान, सभी विधायकों की रही सक्रिय भागीदारी
इं. सुनील कुमार यादव की भूमिका अहम, बूथ स्तर तक मतदाताओं से किया सीधा संवाद
आजमगढ़। जनपद की सभी विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होने के बावजूद पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है। देशभर में चल रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान के तहत आजमगढ़ में जिस तरह से सपा संगठन ने सक्रियता दिखाई है, उससे यह साफ हो गया है कि पार्टी आने वाले चुनावों की तैयारी अभी से मजबूती के साथ कर रही है। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं ने एसआईआर के दौरान संगठित प्रयास किया। इस अभियान में इं. सुनील कुमार यादव की भूमिका भी खास रही। जिलाध्यक्ष के निर्देश पर उन्होंने कई सप्ताह तक जिले में रहकर सपा टीम के साथ मिलकर एक-एक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास किया। एसआईआर के तहत आयोजित बैठकों और कार्यशालाओं में जनपद के सभी दसों विधायकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदाता सूची, बूथ स्तर की जिम्मेदारियों और संगठनात्मक समन्वय जैसे विषयों पर कार्यकतार्ओं को पहले से सजग किया गया। यह अभियान एसआईआर लागू होने से पहले ही शुरू कर दिया गया था, जिसे पार्टी की समयबद्ध और रणनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इं. सुनील कुमार यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और हर कार्यकर्ता को चुनावी प्रक्रिया के लिए तैयार रखना था। अभियान समाप्त होने के बाद भी विभिन्न स्तरों पर गतिविधियां जारी रहीं, जिससे संगठनात्मक सक्रियता बनी रही। एसआईआर के दौरान विधायकों, जिलाध्यक्ष और कार्यकतार्ओं की एकजुटता यह संकेत देती है कि समाजवादी पार्टी 2027 में अपनी जीत की कहानी दोहराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
