प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में थी महिला

Youth India Times
By -
0

 


पति द्वारा विरोध करने पर खेला खूनी खेल, प्रेमी ने भी की मदद
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के उरुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुघरा गांव के बरई टोला में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से धारदार हथियार से पति के गले और चेहरे पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक टेम्पो चलाकर सब्जी बेचने का काम करता है और इसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। रविवार को वह किसी काम से घर लौटा तो अपनी पत्नी को एक युवक के साथ कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि इसी दौरान पत्नी और उसके प्रेमी ने धारदार हथियार से युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गले और चेहरे पर लगे वारों से युवक लहूलुहान हो गया। युवक की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसकी जान बचाई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) उरुवा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची उरुवा पुलिस ने भागने की कोशिश कर रही आरोपी महिला को दबोच लिया। वहीं, दीवान बेड में छिपे उसके प्रेमी को भी हिरासत में लेकर थाने लाया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल का मुआयना करने एसपी साउथ दिनेश पुरी और सीओ गोला दरवेश कुमार भी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते यह वारदात हुई प्रतीत हो रही है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)