आजमगढ़ में हथियार के साथ धराएं पश्चिम बंगाल के दो युवक

Youth India Times
By -
0

 


मुखबिर की सटीक सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
रिपोर्ट : राहुल सिंह 'धोनी'
आजमगढ़। जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पश्चिम बंगाल के दो युवकों को हथियार के साथ हिरासत में ले लिया। यह दोनों युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों के पास से अवैध चाकू बरामद किया है। पहली घटना के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे मजार के पास एक व्यक्ति अंधेरे में खड़ा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां अंधेरे में खड़े व्यक्ति को पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन मात्र 10 कदम की दूरी पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके दाहिने हाथ से एक बड़ा चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शिवकुमार चौधरी 32 वर्ष पुत्र चक्रवर्ती चौधरी, निवासी वरिया कोल डिपो, दुर्गापुर, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) बताया। गिरफ्तारी के बाद वह बार-बार माफी मांगता रहा और छोड़ देने की गुहार लगाता रहा।आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चाकू को सील कर कब्जे में ले लिया गया है तथा गिरफ्तारी की सूचना आरोपी की बहन लक्ष्मी देवी को उनके मोबाइल नंबर पर दे दी गई है। दूसरी घटना के अनुसार पहाड़पुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि वह मय हमराह कांस्टेबल रणवीर यादव व कांस्टेबल अखिलेश गौतम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथ में चापड़ लिये बम-बम बाबा कुटिया के पास घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके दाहिने हाथ से एक नाजायज चापड़ बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम उमेश चौधरी पुत्र नागर चौधरी, उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी काली तलादियार, थाना बरहमपुर, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) बताया। पुलिस ने उसे धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)