आजमगढ़ : एसएनआरडी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना बाल दिवस

Youth India Times
By -
0

चाचा नेहरू अपने जीवन में सबसे ज्यादा बच्चों से करते थे प्यार-सत्यप्रकाश तिवारी
आजमगढ़। सिधारी स्थित एसएनआरडी पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर चाचा नेहरू के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश तिवारी व निदेशक शिवम तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विद्यालय में बच्चों द्वारा महापुरुषों के नाम पर स्टॉल सजाया गया जिन पर बच्चों द्वारा बर्गर, चाट, पेस्ट्री, केक, चाऊमीन, पनीर टिक्का, पिज्जा, फ्राई राइस, रिंग गेम, जम्पिंग झूला, मिकी माउस जैसे विभिन्न प्रकार के स्टालो से समस्त बच्चों व अभिभावक को आनंदित किया। बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का बच्चों ने जम कर लुफ्त उठाया। प्रबन्धक सत्यप्रकाश तिवारी ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया व बच्चों को बताया कि चाचा नेहरू अपने जीवन में सबसे ज्यादा प्यार बच्चों से करते थे जिन्होंने अपने जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया, बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू जी पुकारते थे। उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य है उनका सही परवरिश व बेहतर शिक्षा से देश को मजबूत बनाया जा सकता हैं, कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य जनार्दन गौतम, संदीप गुप्ता संग साहब जां, राकेश यादव, विनय, प्रदीप, मुकेश, सागर, आकाश, रचित, सुनीता, सविता, शिवांशी, डीपी, मीना, नेहा, सोनाली, रिया, स्वेता, सुजाता, निशा संग समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओ ने बच्चों को उपहार भेंट कर उन्हें बाल दिवस की बधाई दी। विद्यालय के निदेशक शिवम तिवारी ने समस्त अभिभावकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया जिनके माध्यम से यह कार्यक्रम बेहतर व सकुशल सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)